इंडिया न्यूज़ (मुंबई):अभिनेत्री केतकी चितले और निखिल भामरे की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में 19 जुलाई को सुनवाई होगी,दोनों ने अपने ऊपर दर्ज मामले को रद्द करने की लिए याचिका लगाई है,इनके ऊपर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करने का आरोप है.

केतकी चितले को 15 मई को मुंबई के पास ठाणे से गिरफ्तार किया गया था उन्होंने फेसबुक पर एक कविता मराठी में लिखी थी जिसके बाद एनसीपी के नेता ने उनपर मामला दर्जा करवाया था,उनपर भारतीय दंड संहिता की धारा 153(a), 500, 501, 505(2) and 506(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था ,22 जून को ठाणे कोर्ट ने इस मामले में जमानत दी थी.

वही मेडिकल के छात्र निखिल भामरे को मई के महीने में गिरफ्तार किया गया था उनपर भारतीय दंड संहिता की धारा 153,153A,500, 501 504 , 505, और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था,भामरे पर कुल 6 मुकदमे दर्ज है,13 जुलाई को बॉम्बे हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी.