India News(इंडिया न्यूज), Boney Kapoor Reaction On Janhvi Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपनी स्टाइल और लुक की वजह से लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी उनकी खूबसूरती की वजह से बढ़ती ही जा रही है। अपने एक्टिंग के साथ अपने फैशन स्टाइल से वह सोशल मीडिया पर अपने आप को सबसे ऊपर रखती है। ऐसे में हाल ही में शेयर की गई तस्वीर पर उनके पिता ने काफी खूबसूरत कमेंट किया है।

  • बोनी कपूर का बेटी की नई तस्वीर पर रिएक्शन
  • अंबानी की पार्टी में लिया था लुक

बोनी कपूर ने बेटी पर लुटाया प्यार

बता दे की बोनी कपूर ने अपनी बेटी जान्हवी कपूर की लेटेस्ट तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए प्यार भरा कमेंट किया। जिसमें बोनी कपूर लिखते हैं, “हीरा सोना चांदी सब फीका तेरे सामने बेटा” इसके साथ ही वह दो इमोजी भी लगते हैं। बता दे कि इस कमेंट पर अब तक 2000 से ऊपर लाइक्स आ चुके हैं। वही जान्हवी कपूर की तस्वीर को 1 लाख 50 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

पुरुषों के पेशाब में खून आने की क्या है वजह, नजरअंदाज करने पर जा सकती है जान

अंबानी की पार्टी में लिया लुक

जान्हवी कपूर का यह शानदार लुक अंबानी की पार्टी में लिया गया था। जब उन्होंने अनंत और राधिका की शादी के बाद होने वाली पार्टी में शिरकत की थी। इस पूरे लुक में जान्हवी की खूबसूरत ड्रेस पर नजर जा रही है। जो अभी तक मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है। वहीं उन्होंने कानों में डायमंड के इयररिंग्स पहने थे और अपने बालों को पीछे की तरफ सेट किया था। मेकअप को काफी कम रखते हुए उन्होंने अपनी आंखों पर भारी लैशेस लगाए थे और ग्लासी लिपस्टिक का इस्तेमाल किया था।

Sanitary Pad या Tampons किस का इस्तेमाल है बहेतर, जानिए इनके फायदे और नुकसान

शानदार डिजाइनर का है डिजाइन

जान्हवी कपूर के आउटफिट के बारे में बताएं तो उनका यह आउटफिट तरुण ताहिलियानी द्वारा डिजायन किया गया है। जो उनके ब्राइडल कलेक्शन 2024 का हिस्सा है। इस ड्रेस की खासियत के बारे में बताएं तो आर्ट नोव्यू से प्रेरित, हाथ से कढ़ाई की गई संरचित व्यापक स्कर्ट जिसमें क्रिस्टल, मोती और सेक्विन लगे हैं। एक पूरक क्रिस्टल अलंकृत गढ़ी हुई कोर्सेट और संलग्न ड्रेप विंग्स के साथ जोड़ा गया।

विदेश S. Jaishankar On Pakistan: ‘आतंकवाद के अपराधी, मददगार, फाइनेंसर…’, पाकिस्तान को दिखाया एस. जयशंकर ने आईना