इंडिया न्यूज, मुंबई:
Box Office Calendar 2021-2022: देश में कोविड की दूसरी वेव के बाद सिनेमाघरों पर फिल्मों की रिलीज का सिलसिला अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ से शुरू हो गया था। ऐसे में फेस्टिव सीजन में दीवाली पर हॉलिवुड की ‘ईटरनल्स’ और रजनीकांत की ‘अन्नाथे’ की रिलीज घोषित हो गई है, जबकि बॉलिवुडवालों को फिल्म की रिलीज घोषित करने के लिए अभी महाराष्ट्र के सिनेमा खुलने का इंतजार है।
वैसे बात अगर दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्मों की बात करें, इनमें अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ और शाहिद कपूर की ‘जरसी’ की रिलीज पहले से घोषित है, लेकिन अगर ‘सूर्यवंशी’ दीवाली पर आती है, तो अक्षय की ‘पृथ्वीराज’ को पीछे हटना होगा। वैसे इस साल और अगले साल भी वीकेंड से लेकर हर बड़े त्योहार पर फिल्मों की रिलीज डेट निर्धारित हो चुकी है। बस डर इस बात का है कि कहीं पहले की तरह कोरोना की अगली लहर न आ जाएं, वरना सारी फिल्मों की रिलीज डेट पिछली बार की तरह आगे बढ़ सकती है। आइए जानते हैं कि बॉक्स आफिस पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट
फिल्म- लाल सिंह चड्ढा
रिलीज डेट- 14 फरवरी 2022
स्टारकास्ट- आमिर खान, करीना कपूर और नागा चैतन्य
डायरेक्टर- अद्वैत चंदन
फिल्म- पृथ्वीराज
रिलीज डेट- 21 जनवरी 2022
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद
डायरेक्टर- चंद्र प्रकाश द्विवेदी
फिल्म- जयेशभाई जोरदार
रिलीज डेट- 25 फरवरी 2022
स्टारकास्ट- रणवीर सिंह, शालिनी पांडे, बोमन ईरानी, रत्ना पाठक शाह और पुनीत ईस्सर
डायरेक्टर- दिव्यांग ठक्कर
फिल्म- बच्चन पांडे
रिलीज डेट- 4 मार्च 2022
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, कृति सेनन और जैकलीन फनार्डीज
डायरेक्टर- फरहद सामजी
फिल्म- रामसेतु
रिलीज डेट- 24 अक्टूबर 2022
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडीज
डायरेक्टर- अभिषेक शर्मा
फिल्म- शमशेरा
रिलीज डेट- 18 मार्च 2022
स्टारकास्ट- रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर
डायरेक्टर- करण मल्होत्रा
दीवाली 2021 पर कौन सी फिल्में रिलीज होगी (Diwali 2021 par release films)
फिल्म- सूर्यवंशी
रिलीज डेट- दिवाली, 2021
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, अनुपम खेर और जावेद जाफरी
डायरेक्टर- रोहित शेट्टी
फिल्म – 83
रिलीज डेट- 25 दिसंबर 2021
स्टारकास्ट- रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी और एमी विर्क
डायरेक्टर- कबीर खान
फिल्म- जर्सी
रिलीज डेट- 31 दिसंबर 2021
स्टारकास्ट- शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर
डायरेक्टर- गौतम तिन्ननुरी
फिल्म- बंटी और बबली 2
रिलीज डेट- 19 नवंबर 2021
स्टारकास्ट- सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुवेर्दी
डायरेक्टर- वरुण वी शर्मा
Read More: Sooryavanshi 3200 स्क्रीन पर होगी रिलीज!