इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह शामिल हुए। उन्होंने कहा की मैं आज यहां पहलवानों से मिलने आया हूं। खिलाड़ी होने नाते मैं भी इस प्रोटेस्ट में शमिल रहूँगा। विजेन्द्र ने साल 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में देश के कांस्य पदक जीता था। वह पहले मुक्केबाज थे जिन्होंने भारत के लिए ओलिंपिक में पदक जीता।