India News (इंडिया न्यूज) BTSC Junior Engineer Bharti 2023, दिल्ली: यदि आप बिहार के बेरोजगार युवा हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं,तो ये खबर आपके लिए हैं, बता दें कि बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा मौका सामने आया है। यहां जूनियर इंजीनियर के बंपर पद पर भर्ती निकली हैं। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने ये भर्ती निकाली हैं। जिसके लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं। वे उम्मीदवार जो इन पद पर आवेदन करने के योग्य हैं, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होते ही बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर सकते हैं।

इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

बता दें कि बीटीएससी के जूनियर इंजीनियर (जेई) पद पर आवेदन करने के लिए लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है। लिंक 22 मई 2023 के दिन एक्टिव होगा एवं  जूनियर इंजीनियर पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2023 है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in.पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती विवरण इस प्रकार है –

इस भर्ती के माध्यम से कुल 9230 पद भरे जाएंगे।  ये पद सिविल और इलेक्ट्रिकल के हैं।  इनमें से 8996 पोस्ट जूनियर इंजीनियर (सिविल) के हैं और 264 पद जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के हैं।

बीटीएससी भर्ती के लिए योग्यता

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

बीटीएससी भर्ती के लिए आयु सीमा

बात करें आयु सीमा की तो पुरुषों के लिए 37 वर्ष और महिलाओं के लिए आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।  वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।  जिसकी जानकारी के लिए आप नोटिस में देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क और सैलरी

बीटीएससी भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।  जबकि आरक्षित श्रेणी को आवेदन शुल्क से छूट मिलेगी। वहीं सेलेक्ट होने पर सैलरी पे-मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुरूप दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती के उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, एक्सपीरियंस, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा।  इस बारे में अधिक जानकारी आपको नोटिस में मिल जाएगी।  अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

Also read: नीट यूजी परीक्षा आंसर-की जल्द होगी जारी, ऐसा रहेगा मार्किंग स्कीम