India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence, नूंह: हरियाण के नूंह जिले में 31 जुलाई को हिंसा की घटना हुई, इसके बाद हरियाणा के कई जिलों में हिंसा देखने को मिली। जब से हिंसा शुरू हुई तब से सोशल मीडिया पर लोग योगी मॉडल और बुलडोजर की चर्चा कर रहे है। अब नूंह में भी बुलडोजर वाली कार्रवाई हो गई है। जिले के तावड़ इलाके में यह कार्रवाई की गई।

  • 31 जुलाई को हुई हिंसा
  • लोगों ने कहा नोटिस नहीं मिला
  • रोहिंग्या मुसलमान होने की बात

तवाड़ के मोहम्मदपुर रोड़ स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटा दिया। इस कार्रवाई को नूंह में हुई हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रशासन पहले भी इन्हें नोटिस जारी कर चुका था। खबरों के अनुसार यह लोग रोहिंग्या मुसलमान थे।

महिला पुलिस बल सहित रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों की मदद से अवैध रूप से झुग्गी कॉलोनी को कब्जा मुक्त कर दिया है। हालांकि, कुछ महिलाओं ने इसका विरोध भी करना चाहा, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते विरोध नहीं हो सका। महिला अख्तरी,रफीकन, रहमती, दीपाली आदि ने बताया कि झुग्गियां हटाने से पहले उनको कोई नोटिस नहीं दिया गया। अब ऐसे में वह जाएं तो कहां जाएं। ऊपर से हो रही बरसात में उन्हें खुले में पटक दिया है।

यह भी पढ़े-