इंडिया न्यूज, ग्वालियर।
Burnt His Own Car अक्सर रोड पर चलती गाड़ियों में आग लगने के समाचार आपने अक्सर देखे और सुने होंगे, लेकिन ग्लालियर में ऐसा हुआ कि सभी देखकर सोच में पड़ गए, जी हां, यहां एक कार मालिक ने अपनी ही कार को जला दिया। युवक ने कार को फाइनेंस कराया हुआ था, लेकिन काफी किस्त नहीं भरी थीं जिस कारण रिकवरी टीम ने कार को लिफ्ट कर लिया। कार को ले जाते हुए जैसे ही कार के मालिक ने देखा तो तैश में आ गया और गाड़ी नहीं ले जाने दी। उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी। उसने वहीं खड़ी कार में पेट्रोल फेंककर आग लगा दी। कुछ देर में ही कार आग का गोला बन गई। घटना गोला का मंदिर भिंड रोड की है।

कार मालिक ने रिकवरी टीम को धमकाया (Burnt His Own Car)

ग्वालियर के गोला का मंदिर भिंड रोड पर कार को कुछ लोग एक आॅटो से लिफ्ट कर ले जा रहे थे। तो कार मालिक विनय शर्मा ने टीम को धमकाया शुरू कर दिया। इसी दौरान रिकवरी टीम ने वीडियो बनानी शुरू शुरू कर दी जिसमें कार मालिक ने कहा कि अब ले जाकर दिखा कार और गाड़ी पर पेट्रोल फेंककर आग लगा दी। देखते ही देखते कार लपटों में घिर गई। फिलहाल पुलिस कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

Also Read : Rajasthan Big Accident आग से 12 लोग जिंदा जले

Connect With Us : Twitter Facebook