इंडिया न्यूज़, कान्स 2022:

वर्ल्ड मोस्ट हैंडसम और पॉपुलर हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। बता दें कि उनके फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है। हॉलीवुड एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में तीन बार आॅस्कर, गोल्डन ग्लोब, ब्रिटिश एकेडमी सहित तमाम अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। अब टॉम क्रूज कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में अपनी ग्रैंड एंट्री को लेकर चर्चा में हैं।

top-gun-cannes-2022.

बता दें कि उनकी धांसू एंट्री के समय वेन्यू पर आठ फाइटर जेट्स उड़ रहे थे, जो आसमान में फ्रेंच फ्लैग का ब्लू और रेड कलर बिखेर रहे थे। इससे भी खास पल वो था, जब ‘टॉप गन: मेवरिक’ की स्क्रीनिंग के दौरान टॉम को 6 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला और ये देख उनकी आंखें नम हो गईं। टॉम को इवेंट में हाइएस्ट अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

ऐसी थी टॉम क्रूज की ग्रैंड एंट्री

कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन ‘टॉप गन: मेवरिक’ स्टार्स टॉम क्रूज और Jennifer Connelly  ने हेलिकॉप्टर से एंट्री की। टॉम को देख सभी उन्हें एकटक देखते रहे। हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद टॉम ने फैंस की तरफ वेव किया और फिर अपनी कार में बैठकर वेन्यु की तरफ रवाना हो गए। उनके साथ गाड़ियों का काफिला भी चल पड़ा।

कान्स 2022 में सम्मान को पाकर इमोशनल हो गए एक्टर

‘टॉप गन: मेवरिक’ थियेटर्स में 25 मई को रिलीज होगी। टॉम को कान्स में जो सम्मान मिला, उसे देख वो इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा कि यहां आना उनका सपना था और वो इस शाम को कभी नहीं भूलेंगे। बता दें कि टॉम को एक और सरप्राइज मिला, जब उन्हें Palme d’Or से अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इस दौरान भी ऐक्टर भावुक नजर आए। कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलिवुड की तरफ से ऐश्वर्या राय बच्चन, पूजा हेगड़े, हेली शाह, तमन्ना, उर्वशी रौतेला और नवाजुद्दीन सिद्दीकी शामिल हुए और देश का मान बढ़ाया

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !