दिल्ली (Manish Sisodia Arrested): दिल्ली शराब घोटाला केस में  मनीष सिसोदिया को सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें  इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को आबकारी नीति घोटाले की सीबीआई जांच में शामिल हुए थे। इतना ही नहीं वह सुबह 11.10 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। जांच में शामिल होने से पहले, वह पूजा करने के लिए पार्टी के अन्य नेताओं, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज के साथ राजघाट गए थे। वहां जाने के बाद यहां सिसोदिया ने महात्मा गांधी को नमन किया था। इन सबके बीच घर से निकलते समय सिसोदिया ने मुस्कुराते हुए विक्ट्री साइन भी दिखाया था।

आम आदमी पार्टी ने BJP पर लगाएं ये आरोप

बता ने AAP ट्वीट लीखा है “लोकतंत्र के लिए काला दिन! BJP की CBI ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री @msisodia को फ़र्ज़ी Case में Arrest किया। BJP ने ये गिरफ़्तारी राजनीतिक द्वैष के चलते की है।”

लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ

जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है- केजरीवाल उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे.’

भविष्य बनाने वाला जेल में और घोटाला करने जिगरी दोस्त

एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, “जिस देश में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले और उन बच्चों का भविष्य बनाने वाले जेल में हों और अरबों का घोटाला करने वाले प्रधानमंत्री के जिगरी दोस्त हों, वो देश कैसे तरक्की कर सकता है?”

ये भी पढ़ें – PM-Kisan: कल किसानों को मिलेगा 16,800 करोड़ रुपए, पीएम किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी जारी करेंगे 13वीं किस्त

खबर अपडेट हो रही है……