Chawal ke pani ke fayade/Benefits Of Rice Water For Hair मांड यानि चावल का पानी किसी भी हेयर कंडीशनर की तुलना में हेयर फॉल को रोकने में अधिक कारगार होता है यह बालों को मजबूत बनाता है।
अगर आप बालों के झड़ने से परेशान हैं तो सप्ताह में 2 दिन चावल के पानी यानि की मांड से अपने बालों को जरूर धोएं। अमिनो एसिड झड़ते बालों को रोकने में मदद करता है जबकि चालव में अमिनों एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अमिनो एसिड हमारे बालों की जड़ो को मजबूत भी बनाता है।
चावल के पानी से निखारें खूबसूरती (Chawal ke pani ke fayade/Benefits Of Rice Water For Hair)
डिहाइड्रेशन से दिलाए निजात (Chawal ke pani ke fayade/Benefits Of Rice Water For Hair)
गर्मी के मौसम में हमें अधिक पसीना आता है और पसीने के साथ हमारे शरीर से तरल पदार्थ बाहर निकल जाता है जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। मांड यानी चावल का पानी डिहाइड्रेशन की समस्या से बचाने व इसके संक्रमण से दूर रखने में मदद करता है।