इंडिया न्यूज, मुंबई:
Chhath Songs 2021: लोक आस्था के महापर्व छठ और उसके लोकगीतों की महिमा में आज हर कोई सराबोर हो रहा है। ऐसे में फिल्म कबीर सिंह (Film Kabir Singh) का सुपर हिट संगीत देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर और कई अवॉर्ड जीतने वाले सिंगर कम्पोजर विशाल मिश्रा (Music Director Vishal Mishra) ने भी एक भाव विभोर कर देना वाला छठ गीत ‘छठी मैया बुलाए’ गाया है, जो रिलीज होते ही वायरल हो रहा है।
यह सॉन्ग क्लिक रिकॉर्ड के म्यूजिक चैनल से रिलीज हुआ है। जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। दरअसल यूपी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले Vishal Mishra छठ पूजा (Chhath Puja song) के लिए गीत लेकर आए हैं। छठ पूजा के इस गीत में पहली बार इतने सारे म्यूजिशियन एक साथ आए हैं और सभी लोग इंडिया टॉप म्यूजिशियन हैं। इसमें ओमकार, गौरव वासवानी, पारस नाथ जैसे दिग्गजों ने मिलकर क्षेत्रीय गीत को इंटरनेशनल गीत बनाने की कोशिश की है।
गाने को लेकर विशाल मिश्रा ने कहा कि महापर्व छठ पूजा के इस पावन अवसर पर बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ मेरी तरफ से छठी मैया और आप सभी को छोटी-सी भेंट है छठ पूजा का गीत ‘छठी मैया बुलाए’ (Chhathi Maiya Bulaye)। आप हमें बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए। यह गीत तहे दिल से आप सब को अर्पण है।
उन्होंने बताया कि यह गाना सभी श्रद्धालुओं को पसंद आएगा। इसका अपना अलग ही अंदाज और कलेवर है। इसके भक्तिमय लिरिक्स को कौशल किशोर ने बनाया है, जो बिहार के ही रहने वाले हैं और बीते साल मुस्कुराएगा इंडिया लिख कर पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित किया था। वे इस बार छठी मइया का गीत लिखा है। विशाल मिश्रा ने खुद ही इसे कम्पोज किया है।
Read More: Chhath Songs 2021 भोजपुरी स्टार्स Nirhaua और Amrapali Dueby का ‘दउरा में दिया बारा बलम’ रिलीज
Connect With Us : Twitter Facebook