इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) राज्यों की एजेंसियो और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को ट्रेनिंग देगा,यह बाते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में कही,उत्तर प्रदेश के बस्ती से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने इसको लेकर सरकार से सवाल पूछा था,इसके जवाब में नित्यनंद राय ने बताय की अभी सीआईएसएफ देश के 12 निजी कंपनियों की सुरक्षा में तैनात है,जिनमे इलेक्ट्रॉनिक सिटी(बेंगलुरु),होटल टर्मिनल सीएसआईए(मुंबई),इनफ़ोसिस टेक्नोलॉजी लिमिटेड(पुणे और बेंगलुरु),पतंजलि हर्बल एंड फ़ूड पार्क(हरिद्वार),रिलायंस कॉर्पोरेट आईटी पार्क(मुंबई),रिलायंस रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल(जामनगर),टाटा स्टील(कलिंगनगर),नायरा एनर्जी लिमिटेड(जामनगर),भारत बायोटेक(हैदराबाद),जियो वर्ल्ड सेंटर,बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स(मुंबई) और जेएसडब्लू (रायगढ़) शामिल है.

सीआईएसएफ उन सात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में है जो केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करता है,वर्त्तमान में सीआईएसएफ में 1,63,590 जवान अपनी सेवा दे रहे है,अभी सीआईएसएफ देश भर में 353 संस्थाओ को सुरक्षा उपलब्ध करता है इसमें तरफ-तरफ के उद्योग आते है,कई सारी एतिहासिक धरोहरों,दिल्ली मेट्रो और सरकारी इमारतों को भी इसके द्वारा सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है.

2008 में हुए मुंबई हमले के बाद से सीआईएसएफ निजी कॉर्पोरेट कंपनियों को भी सुरक्षा उपलब्ध करवाती है.