Civil Court Judge Death Case
इंडिया न्यूज, रांची:

धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने CBI को फटकार लगाई है। CBI पर सख्त टिप्पणी करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि CBI सचिवालय के बाबुओं की तरह काम कर रही है। चीफ जस्टिस डा. रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई की।

डा. रवि रंजन ने कहा कि तबीयत खराब होने के बावजूद वह इस केस को सुन रहे हैं क्योंकि यह मामला काफी गंभीर है। लेकिन सीबीआई इस केस को गंभीरता से हैंडल नहीं कर रही है। CBI ने हत्या का आरोप लगाते हुए दो आरोपियों के खिलाफ जांच पूरी कर चार्जशीट दायर कर दी गई है लेकिन उसमें हत्या का मोटिव नहीं बताया गया है। ऐसा करके CBI ने आरोपियों को बचने का रास्ता दे दिया है। बिना मोटिव की हत्या का मामला कैसे साबित हो सकता है, यह CBI बताए।

Connect With Us : Twitter Facebook