भारतीय रसोई में लौंग आसानी से मिल जाती है, पुलाव, भरवा सब्जी, काढ़ा इत्यादि के साथ ही पूजा और हवन के दौरान लौंग का उपयोग जरूर किया जाता है क्योंकि लौंग एक औषधि भी है, मसाला भी और हवन सामग्री भी इससे आप समझ सकते हैं कि आखिर इतनी जगह उपयोग का अर्थ साफ है कि लौंग में बहुत सारे गुण होते हैं, लौंग के उपयोग के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन लौंग के तेल के उपयोग के बारे में बहुत कम लोगों को पता है चलिए हम बताते है आपको सर्दियों में आप लोंग के तेल का प्रयोग कैसे कर सकते है और क्या है इसके फायदे-
लौंग के तेल में कौन-से गुण होते हैं?
1.ऐंटिफंगल गुणों से भरपूर होता है
2.ऐंटिवायरल गुण होते हैं
3.ऐंटिसेप्टिक होता है
4.आयरन
5.फॉस्फोरस
6.पोटैशियम
किन-किन बीमारियों में काम आता है लौंग का तेल?
1.दांत के दर्द में
2.खांसी से राहत
3.सिरदर्द में तुरंत आराम
4.स्ट्रैस दूर करने में
5.स्किन एलर्जी में राहत
6.सांस संबंधी समस्या में लाभ देता है
7.जोड़ों के दर्द में आराम देता है
लौंग का तेल उपयोग करने की सही विधि
दांत दर्द और भोजन में उपयोग के अतिरिक्त जब भी आप लौंग के तेल का यूज करें तो इसे अकेले उपयोग ना करें, क्योंकि यह बहुत अधिक क्रियाशील होता है और तुरंत रिऐक्शन भी करता है, इसलिए उपयोग करते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है और सही जानकारी होना भी-
1.दांत दर्द में लौंग का तेल उपयोग करने के लिए रुई के फोहे पर लौंग तेल लगाएं और इसे दांत में लगा लें आपको राहत मिलेगी।
2.गले में दर्द होने पर एक बूंद लौंग का तेल दो बूंद बादाम तेल या ऑलिव ऑइल के साथ मिलाकर गले पर मसाज करें आपको राहत मिलेगी।
3.सीने में जकड़न होने पर भी लौंग तेल को बादाम, ऑलिव ऑइल या नारियल तेल के साथ मिलाकर मसाज करें, ध्यान रखें कि जितनी ड्रॉप लौंग का तेल लें, उससे दोगुनी ड्रॉप दूसरे तेल की लें।
4.यदि आपके कहीं खुजली या रैशेज की समस्या हो गई है तो आप बादाम तेल के साथ इसे मिक्स करके उस जगह पर लगा सकते हैं आपको राहत मिलेगी।
5.पिंपल निकलने पर भी आप इस तेल का उपयोग करके पिंपल को बढ़ने से रोक सकते हैं, इसके लिए बहुत थोड़ा-सा एक बूंद के करीबल लौंग का तेल सीधे पिंपल पर लगा लें इसे दिन में सिर्फ दो बार ही उपयोग करें पिंपल 2 से 3 दिन में पूरी तरह ठीक हो जाएगा और दाग भी नही रहेगा।
ये भी पढ़े- इमली के पत्तों का इस्तेमाल कर पाएं सफेद बालों की समस्या से निजात