Every Punjabi will get health card: CM Arvind Kejriwal 

लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया संबोधित
इंडिया न्यूज, दिल्ली।

दिल्ली के CM Arvind Kejriwal  ने गुरुवार को पंजाब के लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने 6 चुनावी वादे किए। उन्होंने पंजाब में स्वास्थ्य के लिए 6 गारंटी योजनाओं की घोषणा की है जिसके तहत सरकारी अस्पतालों में इलाज और आपरेशन बिल्कुल मुफ्त होगा। दवाइयां और टेस्ट भी मुफ्त ही होंगे। इसके साथ ही राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में एसी की उपलब्धता भी की जाएगी। बड़े स्तर पर नए सरकारी अस्पताल भी खुलेंगे।
दिल्ली सीएम ने कहा कि पंजाब के हर व्यक्ति को एक हेल्थ कार्ड जारी होगा, उसमें उसकी सारी जानकारी होगी। जिसके पास यह कार्ड होगा, उसे अच्छा से अच्छा इलाज मुहैया कराएंगे। इसके साथ ही हर पिंड में दिल्ली जैसा मोहल्ला क्लिनिक बनाया जाएगा, जिसे पिंड क्लिनिक नाम दिया जाएगा। 16 हजार पिंड और वार्ड क्लिनिक पंजाब में खोले जाएंगे। इसमें सर्दी, खांसी जैसी सामान्य बीमारियों का इलाज होगा।

Connact Us: Twitter Facebook