इंडिया न्यूज, Punjab News। CM Bhagwant Maan : पंजाब के बच्चों का जरूरी टीकाकरण (vaccination of children) सुनिश्चित बनाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 0 से 5 साल की उम्र के बच्चों के माता-पिता को मोबाइल (Automatic alert facility) पर टीकाकरण के लिए की समय-सारणी के बारे में संदेश भेजने की शुरूआत।

टीकाकरण स्थिति को सुधारने में मददगार साबित होगी यह सुविधा

CM Bhagwant Maan-Automatic alert facility started for vaccination of children

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को इस बड़े कार्य को एक मुहिम के तौर पर पूरा करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि टीकाकरण की समय-सारणी और नजदीकी टीकाकरण केंद्र के विवरणों वाला संदेश माता-पिता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर अपने आप भेज दिया जाया करेगा। यह सुविधा पंजाब की टीकाकरण स्थिति को सुधारने में मददगार साबित होगी।

पंजाबी और अंग्रेजी में भेजा जाएगा आटोमैटिक अलर्ट संदेश

यह आटोमैटिक अलर्ट सुविधा (Automatic alert facility) दो भाषा (पंजाबी और अंग्रेजी) में उपलब्ध होगी। इस सुविधा का उद्देश्य सभी मां-बाप (पंजाब के नागरिक) को उनके बच्चों के समय पर टीकाकरण के लिए जागरूक करना और जागरूकता फैलाने के अलावा बच्चों के टीकाकरण (31 टीकों) की समय-सारणी की निगरानी करना और पता लगाना है।

4 लाख से अधिक बच्चों को किया जाएगा कवर

CM Bhagwant Maan-Automatic alert facility started for vaccination of children

इस सुविधा के द्वारा 4 लाख से अधिक रजिस्टर्ड जन्मों के मौजूदा साल के आंकड़ों को कवर किया जाएगा और अगले 5 सालों (पूरी टीकाकरण उम्र) के लिए उनके टीकाकरण (vaccination of children) पर नजर रखी जाएगी।

ई-सेवा के साथ लिंक किया गया है सुविधा को

CM Bhagwant Mann-Automatic alert facility started for vaccination of children

इस सुविधा को पंजाब राज्य में रजिस्टर्ड जन्मों के आंकड़ों से ई-सेवा (e-service) के साथ लिंक किया गया है। टीकाकरण रिमाइंडर (vaccination reminder) सेवाएं अनेकों देशों में टीकाकरण को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने में प्रभावशाली रही हैं और ऐसे बहुत से वैज्ञानिक अध्ययन हैं जिन्होंने टीकाकरण रिमाइंडर की प्रभावशीलता को दिखाया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : स्कूल प्रबंधकों को एमनेस्टी स्कीम के तहत 5 अगस्त तक बसों के बकाया टेक्स भरने की हिदायत

ये भी पढ़ें : पंजाब सरकार ने 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में की कटौती, 671 पुलिस जवानों को बटालियन में रिपोर्ट करने के आदेश

Connect With Us:-  Twitter Facebook