रोहित रोहिला, Chandigarh News। पंजाब में शांति को भंग करने की कई बार की जा रही कोशिशों के मद्देनजर पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के समक्ष यह मुद्दा काफी गंभीरता से उठाया।

पंजाब को अर्धसैनिक बलों की 10 और कंपनियां दीं

सीएम ने पंजाब में अर्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त टुकड़ियों की (paramilitary forces) मांग भी की। इसके जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्य में अर्धसैनिक बलों की 10 और कंपनियां तुरंत अलाट की। मान ने केंद्रीय गृहमंत्री का धन्यवाद करते हुए उनको भरोसा दिलाया कि देश की सुरक्षा और अखंडता की सुरक्षा के लिए पंजाब अहम भूमिका निभाएगा।

सरहद पार से हो रही तस्करी रोकने के लिए एंटी ड्रोन तकनीक की मांग की

इसके अलावा सीएम ने ड्रोन के जरिए सरहद पार से बढ़ रही नशे और हथियारों की तस्करी पर भी चिंता जाहिर की और गृहमंत्री को ऐसी कोशिशों को नाकाम करने के लिए राज्य को तुरंत एंटी ड्रोन तकनीक (anti drone technology) मुहैया करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है जिसके लिए राजनीति से ऊपर उठ कर मिलजुल कर काम करना चाहिए।

किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपए मुआवजा देने की भी मांग की

सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बासमती (Basmati on MSP) की खरीद करने के लिए नोटीफिकेशन जारी करने पर जोर डाला। मुख्यमंत्री ने अमित शाह को बताया कि किसानों को गेंहू-धान के फसली चक्र में से निकालना समय की जरूरत है। मान ने कहा कि इस कदम से राज्य में बहुमूल्य कुदरती स्रोत-पानी को बचाने में बहुत मदद मिलेगी।

इससे राज्य में फसलीय विभिन्नता को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य में गेंहू की उपज कम निकलने के एवज में किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपए मुआवजा देने की भी मांग की है। अब केंद्र सरकार को इस संकट की घड़ी में उनको बाहर निकालना चाहिए।

गृहमंत्री के समक्ष बीबीएमबी का मुद्दा भी उठाया

सीएम ने गृहमंत्री से भाखड़ा ब्यास प्रशासनिक बोर्ड (BBMB issue) में से पंजाब का प्रतिनिधित्व खत्म करने से बारे आदेशों को रद्द करने के लिए कहा। यह पक्षपाती कदम है जिसने हर पंजाबी की मानसिकता को ठेस पहुंचाई है। मान ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने वाले इस प्रतिगामी (प्रगति रोधक) कदम को वापस लेना चाहिए।

बासमती खरीद के लिए नोटिफिकेशन जारी करने को कहा

मुख्यमंत्री ने अमित शाह को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बासमती की खरीद के लिए नोटीफिकेशन जारी करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि किसानों को गेंहू-धान के चक्र में से निकालना समय की जरूरत है, जिसके लिए बासमती को बढ़ावा देना जरूरी है। मान ने कहा कि इससे राज्य में पानी के रूप में कीमती स्रोत को बचाने में मदद मिलेगी।

सरहदों की सुरक्षा मजबूत करने की बात कही

मान ने कहा कि देश की सुरक्षा और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए सरहदों पर सुरक्षा और मजबूत करनी होगी। मुख्यमंत्री ने अमित शाह को भरोसा दिलाया कि पंजाब सांप्रदायिक सदभावना, अमन-शांति और भाईचारक सांझ के मूल्यों को हर हाल में बरकरार रखेगा। उन्होंने कहा कि राज्य को सांप्रदायिक राह पर बांटने के मंसूबे नाकाम किए जाएंगे और राज्य की अमन-शांति को हर कीमत पर कायम रखा जाएगा।