इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Tata Motors) भारत में एक के बाद एक वाहन कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करती जा रही है। पहलं हीरो मोटोकॉर्प और मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था। वहीं अब टाटा मोटर्स ने भी दाम बढ़ाने की घोषणा की है। फिलहाल टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
मंगलवार को टाटा मोटर्स ने जारी एक बयान में कहा कि 1 अक्टूबर से वाहनों की कीमत करीब दो फीसदी तक बढ़ जाएगी। अत: उसके कॉमर्शियल वाहनों के दाम अगले महीने से महंगे हो जाएंगे। दाम बढ़ाने की वजह बताते हुए कंपनी का कहना है कि स्टील और अन्य धातुओं के दाम बढ़ जाने से उसकी लागत अधिक हो गई है। लागत बढ़ जाने से कंपनी के ऊपर बोझ बढ़ गया था। ऐसे में बढ़ी लागत का कुछ बोझ ग्राहकों के ऊपर डालने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था।

कितना पड़ेगा असर?

टाटा ने लगभग 2 प्रतिशत तक दाम बढ़ाने की घोषणा की है। इस हिसाब से टाटा का सबसे सस्ता कॉमर्शियल वाहन टाटा एस के दाम में आठ से लेकर 11 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसी तरह अन्य वाहनों के भी दाम बढ़ेंगे।

मारुति सुजुकी ने बढ़ाए थे 1.9 प्रतिशत तक दाम

बता दें कि इससे पहले मारुति सुजुकी भी अपने वाहनों के दाम 1.9 प्रतिशत तक बढ़ा चुकी है। कंपनी ने इस महीने की शुरूआत में अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी। वहीं हीरो मोटोकॉर्प भी इस साल अब तक 3 बार दाम बढ़ा चुकी है। कंपनी ने पहले जनवरी में 1500 रुपए और फिर अप्रैल में 2500 रुपए दाम बढ़ाये थे। इसके बाद इसी महीने मोटरसाइकिल और स्कूटर के दामों में 3000 रुपए की वृद्धि की थी।

Also Read : Yamaha ने भारत में लॉन्च की अपनी नई पॉपुलर बाइक R15 सीरीज

Connect Us : Twitter Facebook