India News(इंडिया न्यूज), Yograj Singh: क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में सामने आ सकते हैं। दरअसल, योगराज सिंह सोमवार को सुल्तानपुर लोधी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब पहुंचे। उन्होंने मत्था टेका और सरबत के भले की अरदास की। बाहर आते ही सिंह ने राजनीति से जुड़ा बड़ा एलान किया है।

अभिनेता व पूर्व क्रिकेटर रहे योगराज सिंह ने कहा कि वह अपने गुरु साहिब की आज्ञा का पालन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और उनके गुरु साहिब की आज्ञा है कि वे इस बार आगामी लोकसभा चुनाव श्री आनंदपुर साहिब से लड़ें और लोगों के कल्याण के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दें। बता दें वर्तामान में श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता मनीष तिवारी सांसद हैं।

बेटे युवराज सिंह ने पूरी की मेरी ख्वाहिश

सिंह ने आगे कहा कि मैंने अपना माता-पिता बाबा बलबीर सिंह चमकौर साहिब वाले को मान लिया है। उन्होंने मुझे उपहार में नाम जपने के लिए माला दी है। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन अब सत्य के मार्ग पर चलकर संपूर्ण हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे भी क्रिकेट का बहुत शौक था लेकिन कुछ कारणों से आगे नहीं बढ़ सका। परंतु उनकी ख्वाहिश थी कि उनका लड़का युवराज सिंह मेरा नाम क्रिकट में रोशन करें। श्री गुरु नानक देव जी की अपार कृपा और बाबा दीप सिंह के आशीर्वाद से लड़के ने उनका देश-विदेश में नाम रोशन किया।

इस मौके पर गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर भाई जरनैल सिंह बुले, हेड ग्रंथी सतनाम सिंह ने प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेता व पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। प्रेसवार्ता में योगराज सिंह भावुक हो गए और कहा कि मेरे जीवन में मुझसे बहुत गलतियां हुई हैं। जब से उन्होंने बाबा बलबीर सिंह को गुरु धारण किया है, उस दिन से ही उनका जीवन सफल हो गया है।