इंडिया न्यूज,दिल्ली, (CSIR UGC NET exam held from 16 to 18 September) : कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर लगने के लिए जिन उम्मीदवारों ने सीएसआईआर यूजीसी नेट का फार्म भरें थे । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2022 के जून सेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 16 से 18 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना शेड्यूल चेक कर सकते हैं। परीक्षा के लिए एनटीए सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड 10 और 13 सितंबर तक जारी करेगा।

सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम शेड्यूल

16 सितम्बर 2022 : अर्थ,आटोमोसफियर्स,ओसियन,प्लेनेटरी परीक्षा (सुबह 9 बजे से 12 बजे तक)
16 सितम्बर 2022 : मैथमेटिक्लस साइंस परीक्षा (3 बजे से शाम 6 बजे)
17 सितम्बर 2022 : लाइफ साइंस परीक्षा(सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक)
18 सितम्बर 2022 : कैमिकल साइंस परीक्षा (सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक)

सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम पैटर्न

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीएसआईआर- यूजीसी नेट परीक्षा में तीन पार्ट होंगे। इस परीक्षा में आॅब्जेक्टिव टाइप और एमसीक्यू प्रश्न होंगे। पार्ट ए में उम्मीदवारों से सामान्य योग्यता से जुड़े 20 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें से उम्मीदवारों को किसी भी 15 सवालों का जवाब देना होगा। हर सवाल दो अंकों का होगा। सेक्शन बी में विषय से संबंधित एमसीक्यू सवाल होंगे। यह सेक्शन 70 नंबरों का होगा। पार्ट सी में साइंटिफिक कॉन्सेप्ट से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा।

परीक्षा का महत्व

सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) व असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए होता है।

परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

सीएसआईआर यूजीस ने परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए को सीएसआई@यूजीसीनेट.सीओएम पर लिख सकते हैं या एनटीए हेल्प डेस्क को 011-40759000, 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं।

 भी पढ़े : घुसपैठ की कोशिश के दौरान पकड़े गए आतंकी की हार्ट अटैक से मौत

बारिश से बेहाल बेंगलुुरु,अन्य राज्यों में भी भारी बारिश के आसार

ऐसे होती है ईडी विभाग में विभिन्न ऑफिसर पदों पर नियुक्ति, चयन प्रक्रिया व आयु सीमा,जानें

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube