Cyber Attack: भारत की 12000 सरकारी वेबसाइट्स इंडोनेशिया हैकर ग्रुप के निशाने पर है। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) ने 12000 भारतीय सरकारी वेबसाइट को लेकर अलर्ट जारी किया है। यह सरकारी वेबसाइट इंडोनेशियाई हैकर समूह के निशाने पर हैं और इनपर हैकर द्वारा हैक किए जाने का खतरा जताया जा रहा है। I4C ने यह अलर्ट भारत सरकार की संस्था CERT-In यानी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम को जारी किया है। अलर्ट में कहा गया है कि इंडोनेशिया का एक संदिग्ध हैकर समूह देश भर की 12,000 सरकारी वेबसाइटों को निशाना बना सकता है।
गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा जारी किया गया है अलर्ट
हमले को लेकर भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
hacktivist ने वेबसाइटों की एक सूची की थी पोस्ट
अलर्ट के अनुसार, hacktivist ने कथित तौर पर उन वेबसाइटों की एक सूची पोस्ट की थी, जिन्हें टारगेट करने का दावा किया गया था। इस लिस्ट में राज्य और केंद्र सरकार की वेबसाइटें शामिल थीं। कहा जा रहा है कि मलेशियाई हैक्टिविस्ट गिरोह ने पिछले साल पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणियों के कारण राजनीतिक अशांति फैलाने के लिए भारत सरकार की वेबसाइटों को निशाना बनाया।