India News ( इंडिया न्यूज़ ) Biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy) ने गुजरात समेत देश के कई राज्यों को अलर्ट पर ला दिया है। सरकार ने इसके लिए लिए तटीय इलाकों में सुरक्षा के प्रबंध कर दिए हैं। जानकारों की माने तो ये चक्रवात कल यानि गुरुवार को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों समेत पाकिस्तान के तटों से टकरा सकता है।
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि जब यह तूफान जमीन से टकराएगा, तब 125-135 किमी प्रति घंटे से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चल सकती हैं। कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। चक्रवात बिपरजॉय कितना खतरनाक है, इसका पता चलता है एक वीडियो से। यह वीडियो स्पेस से लिया गया है।
संयुक्त अरब अमीरात के अंतरिक्ष यात्री ने जारी किया वीडियो
इसी बीच (ISS) इंटरनेशनल स्पेस एजेंसी पर तैनात संयुक्त अरब अमीरात के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी (Sultan Al Neyadi) ने अरब सागर के ऊपर उठे इस चक्रवात का वीडियो शेयर किया है। 4.30 मिनट का यह वीडियो स्पेस स्टेशन से लिया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि अरब सागर के ऊपर चक्रवाती बादलों का कितना बड़ा समूह है। यह धीरे-धीरे गुजरात और पाकिस्तान के तटों की ओर बढ़ रहा है।
सुल्तान अल नेयादी के इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल गए हैं। उन्होंने मंगलवार को यह वीडियो शेयर किया था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नेयादी अपने कैमरे को जमीन से समुद्र तक पैन करते हैं। वीडियो में समुद्र के ऊपर काफी ज्यादा बादल दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि आईएसएस जमीन से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में सफर करता है। इनती ऊंचाई से बिपरजॉय को देख पाना बेहद दिलचस्प है।