इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
लंबे समय से त्योहारों का इंतजार कर रहे आम आदमी को बड़ा झटका धीरे से लग सकता है। सरकार घरेलू गैस सिलेंडरों पर सब्सिडी पहले ही लगभग बंद कर चुकी है। अब रिपोर्ट आ रही है कि ये सिलेंंडर कीमतों में भी नखरे दिखा सकता है। इसकी कीमत 1000 रुपये तक पहुंचे की आशंका है। फिलहाल राहत सिर्फ इतनी है कि सिलेंडर की कीमत बढ़ाने पर सरकार का क्या विचार है, ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन सरकार के एक आंतरिक मूल्यांकन में ये बात सामने आई है कि उपभोक्ता एक सिलेंडर के लिए 1,000 रुपये तक देने के लिए तैयार हैं।

सरकार के अलग-अलग रुख

सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर सरकार दो रुख अपना सकती है। पहला ये कि सरकार या तो अभी जैसा चल रहा है चलने दे। दूसरा कि उज्ज्वला योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं को ही सब्सिडी दी जाए। हालांकि, सब्सिडी देने के बारे में अभी कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा गया है।

एक वर्ष में लगभग खत्म हो गई सब्सिडी

वित्तीय वर्ष 2020-2021 के दौरान सरकार ने 3,559 करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में उपभोक्ताओं को दिए थे। वित्त वर्ष 2019-2020 में यह खर्च 24,468 करोड़ रुपये का था। यानी एक साल में ही सरकार ने सब्सिडी में लगभग 6 गुना कटौती की है।

अभी क्या है सब्सिडी के नियम

अभी के नियम अनुसार अगर आपकी सालाना इनकम 10 लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा। इसके अलावा मई 2020 में कुछ जगहों पर सब्सिडी बंद कर दी गई थी।

Also Read : Seva hi Samarpan Abhiyan 2021

अब तक 190.50 रुपये बढ़ाए गए

दिल्ली में इस साल 1 जनवरी को सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी। अब सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये है। यानी कि जनवरी से अब तक 190.50 रुपये घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं।

साढ़े 7 साल में कीमत हो गई दोगुनी

पिछले साढ़े 7 साल में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत दोगुनी से ज्यादा हो गई है। 1 मार्च 2014 को 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपये थी, जो अब 884.50 रुपये है।

Connect With Us: Twitter facebook