DAP Shortage in Punjab कृषि मंत्री ने दिए आदेश

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:

DAP Shortage in Punjab पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने डीएपी की सप्लाई में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। नाभा ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जिला पटियाला के कृषि अधिकारी (एओ) और ब्लॉक अधिकारी (बीओ) के विरुद्ध ड्यूटी में कोताही बरतने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ की गई है।

उन्होंने कहा कि डीलर या विभाग का कोई भी अधिकारी ड्यूटी में किसी भी तरह लापरवाही करेगा या किसानों को खाद की सप्लाई के साथ कोई टैगिंग करेगा तो विभाग की तरफ से बनती कार्रवाई की जाएगी।

DAP Shortage in Punjab पहले भी की गई कार्रवाई

नाभा ने बताया कि कृषि विभाग में बुरे तत्वों के विरुद्ध पहले ही सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, जिसके निष्कर्ष स्वरूप कुछ जिलों में केस भी दर्ज करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी के अंतर्गत फाजिल्का जिले के जलालाबाद ब्लॉक में खाद का अनाधिकृत स्टाक भी सामने आया है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।

नाभा ने और जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में रबी की फसलों की अक्टूबर से शुरू होती बिजाई के लिए 5.50 लाख मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इस खाद की महीना बार अलाटमेंट भी भारत सरकार की तरफ से की जाती है जिसके अंतर्गत यह खाद राज्य में रेलवे के द्वारा पहुंचती है।

Also Read : Corona Return in Europe : तेजी से बढ़ रहे नए केस, स्थिति गंभीर

Connect With Us : Twitter Facebook