इंडिया न्यूज, पुंछ।

Dead Body of a JCO and Jawan Recovered : एलओसी से सटे पुंछ जिले की सीमा पर जंगल में शनिवार को जेसीओ समेत दो जवानों के शव बरामद हुए। बता दें कि आतंकियों की ओर से सोमवार को किए गए पहले हमले में जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हुए थे। जिसके बाद से आतंकियों के खात्मे के लिए सेना ने आपरेशन चलाया हुआ था। इसी क्रम में बुधवार को आतंकियों ने एक बार फिर जवानों पर घात लगाकर हमला किया। जिसमें दो जवान शहीद हुए थे। दोनों जवान उत्तराखंड के रहने वाले थे। हमले में एक जेसीओ और एक जवान लापता हो गए थे, जिनका शव शनिवार को बरामद कर लिया गया। Dead Body of a JCO and Jawan Recovered

अब तक इस आपरेशन में कुल नौ जवान शहीद हो चुके हैं। जिस तरह से हाल के दिनों में आतंकियों ने घात लगाकर हमले किए हैं वो दशार्ता है कि आतंकियों को खास ट्रेनिंग दी गई है। हमलों का विश्लेषण करने पर यह बात भी सामने आई है कि हमलावर आतंकी कश्मीर की ओर नहीं बल्कि वापस एलओसी की दिशा में आकर छिपे हैं। ऐसे में मेंढर के जंगलों में आतंकियों के ठिकाने होने की आशंका है। Dead Body of a JCO and Jawan Recovered

आतंकियों के शार्प शूटर होने की आशंका (Dead Body of a JCO and Jawan Recovered)

अभी तक जो बात सामने आई है उससे इन आतंकियों के शार्प शूटर होने की आशंका है। इस बात की तस्दीक इससे की जा सकती है कि शहीद हुए जवानों के शरीर के ऊपरी हिस्से (सिर, गर्दन) को निशाना बनाकर गोली चलाई गई थी। जानकारी यह भी है कि ये आतंकी पाकिस्तानी हैं, जिन्हें सामान्य मोडस ओपरांडी से हटकर ट्रेनिंग दी गई है।

Also Read : Murder on Kundli Border, कुंडली बार्डर पर बड़ा कांड, हाथ काटकर युवक की निर्मम हत्या, शव किसान मंच के सामने लटकाया

Connect With Us : Twitter Facebook