Chemical Factory
इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:
गुजरात के गांधीनगर में शुक्रवार को केमिकल फैक्ट्री के पानी के टैंक में दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई। हादसा यहां के कलोल स्थित खटराज गांव में बनी केमिकल कंपनी में उस समय हुआ, जब यहां के वेस्ट वाटर टैंक की सफाई के लिए एक मजदूर उतरा था। इसी दौरान उसके चीखने की आवाज आई। तभी आवाज सुनकर 4 अन्य मजदूर भी टैंक में कूद पड़े और सभी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विनय कुमार, सुशील गुप्ता, देवेंद्र कुमार, अनीश कुमार और राजन कुमार के तौर पर हुई।
Read More : Diwali Air Pollution दिवाली पर खूब उड़ी कानून की धज्जियां और बिगड़ी दिल्ली की हवा
Connect With Us : Twitter Facebook