इंडिया न्यूज़, Cannes 2022:

वर्ल्ड का सबसे बड़ा कान्स फिल्म फेस्टिवल17 से लेकर 28 मई तक होने वाला है। ऐसे में रेड कार्पेट पर हॉलीवुड सितारों से लेकर बॉलीवुड हसीनाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं। अब इसी बीच बी टाउन डीवा दीपिका पादुकोण भी रेड कार्पेट पर आए दिन अपना जादू दिखाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने सुपर स्टनिंग लुक से हर किसी को सरप्राइज कर रही हैं। इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, दीपिका कान्स में हर आउटफिट में जलवे बिखेर रही हैं।

Deepika-Padukones-latest-look

कान्स रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट लुक

रेड कार्पेट से दीपिका का नया लुक सामने आया है। दीपिका ने अब कान्स रेड कारपेट पर ब्लैक एंड गोल्डन शिमरी बॉडीकॉन गाउन में जलवा बिखेरा। दीपिका इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी लिस्ट में भी शामिल है। एक्ट्रेस फिल्म एलविस की स्क्रीनिंग के लिए इस गाउन में रेड कारपेट पर उतरीं। वहीं इस लुक में दीपिका को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया।

दीपिका पादुकोण का ऐसा था लुक

ब्लैक एंड गोल्डन गाउन की ड्रामेटिक स्लीव्ज उनके लुक को सबसे ज्यादा हाईलाइट कर रही है। स्लीव्ज में लगे  शिमरी ब्लैक फेदर उनके लुक को इलेक्ट्रिफाइंग बना रहे हैं। दीपिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने इस ड्रामेटिक गाउन में फोटोज शेयर की हैं।

उन्होंने काफी ग्रेस और चार्म के साथ अपने नए लुक को कैरी किया है। शिमरी ड्रेस संग एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को ग्लोइंग रखा है। ब्राउन आईशैडो, काजल, मस्कारा और आईलाइनर से उन्होंने अपनी आंखों को डिफाइन किया है। ब्राउन न्यूड लिपस्टिक, ब्लशर और हाईलाइटर में दीपिका के लुक की जितनी तारीफ करें कम ही है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

ये भी पढ़े : नेपोटिज्म पर बवाल से लेकर सेक्सुअलिटी तक, विवादों से भरी है करण जौहर की जिंदगी!

ये भी पढ़े : कभी ईद कभी दिवाली में ये साउथ सुपरस्टार बनेगा विलेन, जानें स्टार कास्ट डिटेल्स

ये भी पढ़े : स्कैम: 2003 का टीजर आउट, वेब सीरीज में दिखाई जाएगी 20 हजार करोड़ के घोटाले की कहानी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube