इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
कान्स 2022 में बी टाउन हसीना दीपिका पादुकोण का जलवा देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस साल अदाकारा बतौर कान्स में जूरी मेंबर का हिस्सा हैं। वहीं आए दिन कान्स 2022 रेड कार्पेट से दीपिका पादुकोण का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि अब लेटेस्ट लुक में दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज कलर का गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर शिरकत की, लेकिन उनका चलना भी दूभर हो गया। उनका मेकअप, हेयरस्टाइल सबकुछ शानदार रहा, लेकिन ड्रेस ने सबकुछ बिगाड़ कर रख दिया। हालांकि, ये ड्रेस दीपिका पर बहुत फब रही थी, लेकिन वो पूरे टाइम बस इसे संभालती रहीं।

deepika-padukone-at-cannes-red-carpet.

दीपिका पादुकोण बार-बार ड्रेस को एडजस्ट करती दिखी

रेड कार्पेट पर अपनी सेफ्रॉन ड्रेस के साथ काफी मुश्किलों में दिखाई दी थी। उन्होंने ऑरेंज कलर का गाउन पहना हुआ था, जिसमें लंबी ट्रेन थी, वहीं उनकी यही ट्रेन के उनके रास्ते में कई बार अटकती हुई दिखाई दी। दरअसल दीपिका को फिगर-हगिंग पीस में चलने में कई बार गिरने का भी डर लगा, इस दौरान वो टेंस होते देखी गई। एक बार तो उन्होंने बेहद गुस्से में अपनी ड्रेस को एडजस्ट किया। हालांकि, वो पूरे टाइम अपनी ड्रेस की वजह से परेशान रही हैं और उसे संभालते-संभालते उनकी सांस तक फूल गई।

deepika-in-orange-gown

दीपिका की ड्रेस पर यूजर्स ने किए कॉमेंट

बता दें कि दीपिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स पर मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा कि अब डिजाइनर की जॉब तो गई! वहीं किसी ने कहा कि चलो ‘झाड़ू पोछा’ हो गया। दीपिका के फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वो जूरी मेंबर्स के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान वो अपनी ड्रेस को भी एक हाथ से पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं।

cannes-2022

जैसे ही दीपिका का ये लुक सामने आया, फैंस भी वीडियो पर भर-भरकर कॉमेंट करने लगे। एक ने लिखा, ‘फैशन की भी कीमत चुकानी पड़ती है।’ दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘लोग इस तरह की ड्रेस क्यों पहन लेते हैं?’ एक ने कहा, ‘मेरी बाइक का कवर है ये।’ आपको बता दें कि दीपिका के अलावा कान्स में ऐश्वर्या राय, हिना खान, हेली शाह, तमन्ना, पूजा हेगड़े, उर्वशी रौतेला सहित कई बॉलिवुड हसीनाओं ने शिरकत की। उनके भी लुक्स चर्चा में बने हुए हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

ये भी पढ़े : नेपोटिज्म पर बवाल से लेकर सेक्सुअलिटी तक, विवादों से भरी है करण जौहर की जिंदगी!

ये भी पढ़े : कभी ईद कभी दिवाली में ये साउथ सुपरस्टार बनेगा विलेन, जानें स्टार कास्ट डिटेल्स

ये भी पढ़े : स्कैम: 2003 का टीजर आउट, वेब सीरीज में दिखाई जाएगी 20 हजार करोड़ के घोटाले की कहानी

ये भी पढ़े : ‘मिशन इंपॉसिबल 7’ का ट्रेलर आउट, एक्शन मोड में नजर आए टॉम क्रूज

ये भी पढ़े धनुष स्टारर फिल्म ‘द ग्रे मैन’ का ट्रेलर आज होगा रिलीज, नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube