India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Electricity Demand: पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों का तेल निकाल दिया है, लगातार तापमान बढ़ोतरी की वजह से मंगलवार यानी 13 जून को राजधानी में इस गर्मी में अधिकतम बिजली की मांग पहली बार 7,000 मेगावॉट को पार हो गई है। दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम बिजली की मांग दोपहर तीन बजे 7,098 मेगावॉट पर पहुंच गई।
13 जून को बिजली की रिकॉर्ड मांग
बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गर्मी के मौसम में 22 मई 2023 को दिल्ली में बिजली की मांग अपराह्न साढ़े तीन बजे के आसपास बढ़कर 6,532 मेगावाट की रही थी, जो इस सीजन में अब तक की सबसे अधिक मांग थी, मंगलवार को भीषण गर्मी की वजह से बिजजी की मांग दिल्ली में 7,098 मेगावॉट पहुंच गई थी। यह इस गर्मी में अब तक की रिकॉर्ड मांग है जबकि दिल्ली में पिछले साल एक दिन में 7,695 मेगावाट की बिजली की अधिकतम मांग दर्ज की हुई थी।