दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) आज सुकेश चंद्रशेखर मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू ने अभिनेत्री से सवाल पूछे जाने की लंबी सूची तैयार कर ली है। जैकलीन पर 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने का आरोप है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में ठग सुकेस रंजन शामिल है। मामले में जैकलीन को सोमवार को समन जारी किया गया था।