India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: आम आदमी पार्टी संयोजक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कुछ इलाकों में गंदे पानी कि परेशानी का समाधान करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या का समाधान आधुनिक तकनीकी के जरिए किया जाएगा। इसका स्थाई समाधान करने को लेकर कल यानी शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक कर डीजेबी (DJB) के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

पैसों की कमी से वजह से नहीं होनी चाहिए पानी आपूर्ति

दिल्ली में बारिश के दौरान जलभराव होने से अक्सर गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायतें बढ़ जाती हैं। इसका स्थाई समाधान करने को लेकर कल यानी शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक कर डीजेबी (DJB) के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीजेबी के अधिकारियों से कहा कि पैसों की कमी की वजह से पानी की आपूर्ति नहीं रुकनी चाहिए।

आधुनिक तकनीक से की जाएगी सफाई- सीएम केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने (दिल्ली जल बोर्ड) डीजेबी को पारंपरिक तरीकों के बजाय आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके साफ पानी कि मांग की है। साथ ही सीएम ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड हिलियम गैस या मॉडर्न कैमरा की मदद से पाइप लाइन के लीकेज का सही पता लगाकर उसे ठीक करने की संभावना भी खोजने का काम करें। इस योजना पर बहुत जल्द काम शुरू किया जाए, दिल्ली के लोगों को साफ पानी की सप्लाई करने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

डीजेबी ने पेश किया रोडमैप

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तीन सप्ताह पहले जोन के एसीएम को उन इलाकों की सूची बनाने का आदेश दिया था, जहां पर अक्सर गंदे पानी की शिकायतें आती हैं। दो हफ्ते में सभी एसीएम ने स्थानीय विधायकों के साथ मिलकर जानकारी इकट्ठी की, जहां गंदे पानी की शिकायत आती है और इन इलाकों की सूची तैयार करवाई गई। साथ ही एसीएम ने इस गंदे पानी की शिकायत को खत्म करने को लेकर एक रोडमैप बनाया है। उसी रोडमैप को शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया में लोग घबराकर स्टोर कर रहे नमक और मछ्ली, जानें क्या है इसके पीछे का कारण