Delhi Politics: दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पोस्टर वार के द्वारा राजनीतिक जंग चल रही है। अब बीजेपी नेता आशीष सूद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर जारी किया है उन्होंने अपने पोस्ट में नया नारा दिया है।
भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है- आशीष सूद
भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष सूद का कहना है कि डिग्री तो बहाना है, केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है। नारा देने के पीछे मेरा मकसद दिल्ली और देश की जनता का उस ओर ध्यान आकृष्ट करना है, जिससे दिल्ली के सीएम जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डिग्री दिखाने की मांग कर रहे हैं। मैं कहता हूं, उन्हें बीजेपी वाले पीएम की डिग्री नहीं दिखाएंगे, न ही डिग्री दिखाने की जरूरत है, जरूरत इस बात की है कि वो पीएम की डिग्री के नाम पर खुद की सरकार में जारी भ्रष्टाचार से दिल्ली वालों का ध्यान।
ये भी पढ़ें- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी