दिल्ली-एनसीआर में थोड़ी देर पहले मौसम में अचानक बदलाव हुआ और दोपहर में ही इतने घने बादल छा गए कि दिन में ही रात लगने लगी। वाहन चालकों को लाइटें चलानी पड़ीं। इसके थोड़ी देर बाद कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई। इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कुछ दिनों तक इसी तरह बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने भी आज तेज बारिश का अनुमान पहले ही जारी किया था।