(इंडिया न्यूज़, Delhi’s air quality deteriorated, the condition of these areas of Delhi is very bad): बीते शुक्रवार को साल 2022 में पहली बार साफ़ हवा में सांस लेने के लिए, तीन दिन में ही दिल्ली वालों की साँसों पर आफत आ गई है। दिल्ली की हवा अभी से बिगड़ने लगी है।
बता दें कि, सोमवार को दिन भर धूल भरा वातावरण बना रहा है। एयर इंडेक्स में भी इजाफा दर्ज किया गया। दिल्ली के कई इलाकों कि हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इतना ही नहीं आनंद विहार में ये गंभीर श्रेणी तक जा पहुंची।

मौसम विभाग कि मानें तो मौसमी कारकों की वजह से अगले दो तीन दिनों में स्थिति और खराब हो सकती है। बीते सोमवार से ही बादल छाए हुए थे। सूरज निकला तो था लेकिन दिन भर बादलों के साथ लुकाछुपी करता रहा। हवा की गति अधिक न थी , लिहाजा धूल कण उड़ने की बजाए दिन में भर वातावरण में जमे रहे। नतीजन, आसमान और वातावरण दोनों ही धुंधले से रहे। बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार सोमवार को दिल्ली एनसीआर में सभी जगहों पर एयर इंडेक्स बढ़ा हुआ दर्ज किया गया।

200 से नीचे होने के कारण एयर इंडेक्स की श्रेणी तो मध्यम ही रही, लेकिन उसमें काफी अंकों की वृद्धि देखने को मिली। राजधानी के सात से आठ स्थानों का एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली का पीएम 2.5 और पीएम 10 भी संतोषजनक श्रेणी से मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। मालूम हो कि शुक्रवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 47 रिकार्ड किया गया था।