पत्र लिखकर की अपने दिल की बात
इंडिया न्यूज, चंद्रपुर:

लोग अक्सर विधायकों के पास अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उनसे मिलते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में एक अलग सा मामला सामने आया, जिसमें एक युवक ने अपने विधायक से गर्लफ्रेंड दिलाने की मांग की। इसके लिए युवक ने बाकायदा पत्र लिखकर विधायक से कहा कि उसका आत्मविश्वास खत्म हो रहा है, लिहाजा गर्लफ्रेंड बनवाने में उसकी मदद की जाए। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के चंद्रपुर से विधायक सुभाष धोटे को उनके विस क्षेत्र के एक युवक भूषण जामुवंत ने पत्र लिखकर गर्लफ्रेंड दिलाए जाने की मांग की है। ऐसा लेटर पढ़कर विधायक भी चकरा गए। पत्र का एक वीडियो भी वायरल हो चुका है। पत्र में युवक ने लिखा कि मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। इस वजह से मेरा आत्मविश्वास कमजोर हो गया है, मैं ग्रामीण इलाके राजुरा से गड़चांदुर आता-जाता हूं, मेरी कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है।

कोई खत नहीं व्हाट्स ऐप पर पोस्ट मिली है : विधायक

वहीं, विधायक सुभाष धोटे ने कहा कि इस प्रकार का कोई पत्र तो उन्हें अभी तक नहीं मिला पर इतना जरूर है कि व्हाट्स ऐप पर उन्होंने ये पोस्ट जरूर देखी। विधायक ने कहा, उक्त भूषण जामुवंत कौन और कहां रहता है, इसकी अभी तक जानकारी नहीं है। विधायक ने यह भी कहा कि अगर युवक उनसे मिलता है तो उसे समझा-बुझाकर उसकी समस्या का कोई हल निकालने की कोशिश करेंगे, उधर कांग्रेस विधायक ने कहा कि ऐसा पत्र लिखना उचित नहीं है।