देशभर में केंद्र की अग्निपथ योजना का कड़ा विरोध देखा जा रहा है। पंजाब के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर भी आज आंदोलनकारियों ने तोड़फोड़ कर दी। वहीं पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू की। करीब 8-10 लोगों को राउंडअप किया गया है। वहीं किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पंजाब के अमृतसर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा का पहरा कड़ा कर दिया गया है। जीआरपी पुलिस अधीक्षक दरमिंदर कल्याण ने का कहना है कि फिलहाल यहां कोई हिंसा नहीं हुई है। 3 ट्रेनों को रद कर दिया गया है, बाकी सामान्य है।