India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर अटकले अभी भी जारी है। इसी को लेकर महाराष्ट्र के ठाणे में बीजेपी की 13 जुलाई को बैठक हुई थी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला किया तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार पर कटाक्ष किया।
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 2019 में उद्धव ठाकरे ने पीठ में छुरा घोंपा था। इसे बेईमानी ही कहा जा सकता है। मुझसे अमित शाह ने एक बार कहा था कि राजनीति में अपना अपमान सहन कर लेना, लेकिन बेईमानी मत सहन करना। देवेंद्र फडणवीस ने मीटिंग को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कश्मीर से 370 हटाने का संकल्प था जो कि बीजेपी ने पूरा किया हम Pakistan Occupied Kashmir (पीओके) को भी भारत में लाने का काम करेंगे।
शरद पवार पर साधा निशाना
बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने बैठक में कहां कि देश में संपर्क से समर्थन प्रोग्राम को देवेंद्र फडणवीस ने सबसे प्रभावशाली तौर पर निभाया। वो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को हमारे साथ ले आए उन्होंने इस दौरान पूछा कि 2019 का महागद्दार कौन? इस पर सभागार में बैठे कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे का नाम लिया।
चंद्रशेखर बावनकुले ने फिर दूसरा सवाल किया कि 2023 का कलंक कौन? इस पर वर्करों ने उद्धव ठाकरे कहा इसके बाद उन्होंने पूछा कि चाचा (शरद पवार) को सबक सिखाने वाले महानायक कौन? इस पर बीजेपी के वर्करों ने देवेंद्र फडणवीस का नाम लिया।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: आज से राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, राष्ट्रपित करेंगी संबोधित, पेपर लीक के खिलाफ आएगा कानून