Dheeraj Dhoopar Spotted In Filmcity For A Shoot
इंडिया न्यूज, मुंबई :
Dheeraj Dhoopar Spotted In Filmcity For A Shoot : धीरज धूपर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने कलाकार हैं। धीरज धूपर ने बहुत से धारावाहिक में काम किया है। धीरज धूपर 100 से भी अधिक ऐड कर चुके हैं। धीरज धुपर उपलब्धियों को बहुत ही कम समय में प्राप्त किया है। इन सभी के अलावा धीरज धूपर एक मॉडल भी है, जिन्होंने बहुत से कमर्शियल ऐड में मॉडल के रूप में काम किया है।
धीरज धूपर बहुत ही हैंडसम लुक और अच्छे बॉडी फिटनेस वाले व्यक्ति हैं। धीरज धुपर ने जिस भी धारावाहिक में अपना रोल प्ले किया है, उस धारावाहिक को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया है और मुख्य रूप से धीरज धूपर के द्वारा निभाए गए किरदार को। धीरज धूपर को हाल ही में शूट के लिए स्पॉट किया गया। अभिनेता रेड और ब्लैक कलर के ऑउटफिट में नज़र आये। इसके साथ उन्होंने रेड कलर की कैप और ब्लैक गॉगल्स पहने हुए थे। यंहा देखें संबंधित वीडियो
Dheeraj Dhoopar Video
Read More: Fukrey 3 वरुण शर्मा स्टारर फुकरे 3 की शूटिंग शुरु हुई
Connect With Us : Twitter Facebook