Digangana Suryanshi Spotted at Airport
इंडिया न्यूज़, मुंबई
दिगांगना सूर्यवंशी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और टीवी एक्ट्रेस हैं। दिगांगना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वर्ष 2002 में सोनी के टीवी शो क्या हादसाक्या हकीकत से रखा, इसके बाद वह कई अन्य सीरियल्स में नजर आयीं।
लेकिन दिगांगना को पहचान स्टार प्लस के टीवी शो वीरा- एक वीर की अरदास से रखा था, इस शो में उन्हें उनके बेहतर अभिनय के लिए काफी तारीफें भी मिली। इसके अलावा दिगांगना टीवी रियल्टी शो बॉस सीजन 9 का हिस्सा भी रह चुकी है। दिगांगना सूर्यवंशी को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
अभिनेत्री पिंक और ब्लू कलर के ऑउटफिट में नज़र आयी। जिसमे वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। उन्होंने मीडिया को अनेक पोज़ दिए। इसके साथ ही वह एक बच्ची के साथ भी पोज़ देती नज़र आयी। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also : Ajay Devgan Spotted At Sunny Super Sound For Dubbing
Read Also : Urvashi Rautela Spotted at Airport
Read Also : Bhushan Kumar Spotted at Airport Flying From Mumbai
Read Also : Shweta Bachchan Nanda Spotted at Airport