Do Not Make These Mistakes On Karva Chauth Fast : करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं और उनका पालन करना बहुत जरूरी है।

Do Not Make These Mistakes On Karva Chauth Fast

इस व्रत के दौरान इन नियमों का पालन न करने से और गलतियां करने से व्रत का फल नहीं मिलता है। लिहाजा व्रती को ये गलतियां नहीं करनी चाहिए।

सूर्योदय के पहले उठे (Do Not Make These Mistakes On Karva Chauth Fast)

करवा चौथ के दिन देर तक न सोएं क्योंकि व्रत की शुरूआत सूर्योदय के साथ ही हो जाती है। सूर्योदय के पहले जाग जाएं।

सोते व्यक्ति को न जगाए (Do Not Make These Mistakes On Karva Chauth Fast)

हिंदू शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ के दिन किसी सोते हुए व्यक्ति को नींद से उठाना अशुभ होता है। व्रत के दिन सोते हुए व्यक्ति को न जगाएं।

सूर्योदय से पहले सरगी खाएं (Do Not Make These Mistakes On Karva Chauth Fast)

सूर्योदय से पहले नहाकर सास द्वारा सरगी खाएं सास की दी गई सरगी करवाचौथ पर शुभ मानी जाती है। उसके बाद कुछ न खाएं। पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए रहें और रात को चंद्रमा को अर्ध्य देने के बाद ही व्रत खोलें।

लाल रंग के कपड़े ही पहनें (Do Not Make These Mistakes On Karva Chauth Fast)

व्रत के दिन काले, नीले, भूरे रंग के कपड़े न पहने। बल्कि लाल रंग के कपड़े ही चुनें, यह रंग पहनना शुभ होता है। लाल रंग प्यार का प्रतीक माना जाता है।

पति से झगड़ा न करें (Do Not Make These Mistakes On Karva Chauth Fast)

व्रत के दिन पति से झगड़ा न करें। ना ही किसी अन्य व्यक्ति को भी अपशब्द कहें। ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता है।

सफेद चीजें न दें (Do Not Make These Mistakes On Karva Chauth Fast)

व्रती महिलाएं किसी को भी सफेद कपड़े, सफेद मिठाई, दूध, चावल, दही किसी को भी न दें। यह बहुत अशुभ होता है।

बड़े का अपमान न करें (Do Not Make These Mistakes On Karva Chauth Fast)

व्रत करने वाली महिलाओं को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए. महिलाओं को घर में किसी बड़े का अपमान नहीं करना चाहिए।

नुकीली चीजों के इस्तेमाल से बचें (Do Not Make These Mistakes On Karva Chauth Fast)

व्रत के दिन नुकीली चीजों के इस्तेमाल से बचें। सुई-धागे का काम न करें। कढ़ाई, सिलाई या बटन टाकने का आज के दिन न करें तो अच्छा है।

तामसिक भोजन न करें (Do Not Make These Mistakes On Karva Chauth Fast)

करवा चौथ के दिन भूलकर भी मांस, मछली, अंडा और मुर्गा आदि तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए। ध्यान रखें इस नियम का पालन केवल व्रती महिलाओं को ही नहीं बल्कि उनके पतियों को भी करना चाहिए। मान्यता है कि अगर इस नियम का पालन न किया जाए तो व्रत करना व्यर्थ जाता है। करवा महारानी भी व्रती पर प्रसन्न नहीं होती।

Do Not Make These Mistakes On Karva Chauth Fast

Also Read : Third Wave Of Corona क्‍या अब भी है तीसरी लहर का खतरा

Connect With Us : Twitter Facebook