India News (इंडिया न्यूज़), Toothbrush Hack: टूथब्रश से दांत हम सब साफ करते हैं। दांत साफ करने के बाद हम टूथब्रश को पानी से धुल कर रख देते हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या हम टूथब्रश को सही तरीके से साफ कर रहे हैं या नहीं। आज हम आप को बताएंगे टूथब्रश साफ करने का सही तरीका।
Summer Tips: गर्मी में ठंडक पाने के लिए ये 7 टिप्स हैं सुपरहिट, जानें
टूथब्रश में जमा हो जाते हैं लाखों बैक्टीरिया
टूथब्रश प्लास्टिक का बना होता है और इसे उपयोग करके हम बस ऐसे ही पानी से धुल कर रख देते हैं। ऐसे करने से इसमें बैक्टीरिया जमा हो जाते है। अब अगर बैक्टीरिया जमा हो गए हैं तो ये बीमारियों का कारण भी बनेंगे। इसीलिए वैज्ञानिकों की मानें तो टूथब्रश को केवल पानी से धुलने मात्र से कुछ नहीं होगा बल्कि इसके लिए कोई अलग तरीका अपनाना होगा।
टूथब्रश में लाखों-करोड़ों बैक्टीरिया होते हैं और सिर्फ़ पानी से साफ करने से टूथब्रश साफ़ नहीं होता। एक्स्पर्टस की मानें तो आपको अपने टूथब्रश को हफ़्ते में एक दिन अपने टूथब्रश एक ख़ास तरीके से सफाई करनी होगी। आमतौर पर गंदे टूथब्रश के कारण तुरंत कोई बीमारी तो नहीे दिखती लेकिन ये बहुत ख़तरनातक है।
होप गाला 2024 में Alia Bhatt का जलवा, करोड़ों के हार में लूटी महफिल
टूथब्रश धुलने का क्या है सही तरीका?
एक्सपर्ट्स की मानें तो आपको अपने टूथब्रश को हफ़्ते मे एक बार डेंचर टैबलेट से धुलना चाहिए। ये टैबलेट किसी भी दुकान में मिल जाएगी। डेंचर टैबलेट को आप एक कप में डाल दें और जब टैबलेट पानी में घुल जाए तो उसमें अपना टूथब्रश रात भर के लिए डाल दें। इससे आपका टूथब्रश अच्छे से साफ हो जाएगा। एक्सपर्टस के अनुसार केवल टूथब्रश ही नहीं, टूथब्रश होल्डर भी साफ करें।