इंडिया न्यूज, मुंबई:
Drug Case बीते साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स एंगल की जांच करते-करते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कई नामी हस्तियों के यहां दाबिश दी और कई को हिरासत में भी लिया। इनमें कॉमेडियन Bharti Singh and Harsh का नाम भी शामिल है। भारती और हर्ष को उस वक्त Bail दे दी गई थी, लेकिन इससे एनसीबी खुश नहीं है।
अपनी नाराजगी का जिक्र हालिया एक केस के दौरान एनसीबी ने मुंबई की एक सेशन कोर्ट में किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Bharti Singh and Harsh को Drug Case में मिली जमानत के फैसले से एनसीबी खुश नहीं है। गुरुवार को सेशन कोर्ट में एनसीबी ने मजिस्ट्रेट के कोर्ट आर्डर पर बात करते हुए कहा कि भारती सिंह और हर्ष को ड्रग्स केस में जमानत मिलना सोसाइटी के लिए एक खतरनाक सिग्नल है। यह दर्शाता है कि हाई प्रोफाइल वाले आरोपी आसानी से छूट जाते हैं। एनसीबी ने कहा कि कोर्ट ने कि समाज में एक खतरनाक संकेत दिया है कि हाई प्रोफाइल अपराधियों को अभियोजन पक्ष को सुने बिना ही डिवाइन एस्टेब्लिशमेंट प्रिंसिपल्स के आधार पर आसानी से बख्शा जा सकता है।
Drug Case 21 नवंबर को एनसीबी ने भारती और हर्ष के घर पर रेड मारी थी
दरअसल एनसीबी ने यह बात कोर्ट में तब कही, जब वह ड्रग्स केस के एक अन्य आरोपी को लेकर कोर्ट सुनवाई के लिए पहुंचे थे। आपको बता दें कि बीते साल 21 नवंबर को एनसीबी ने Bharti Singh and Harsh के अंधेरी स्थित घर पर रेड मारी थी। एनसीबी अधिकारियों को उनके घर से 86.50 ग्राम मारिजुआना बरामद हुआ था। भारती और हर्ष ने यह स्वीकार किया था कि वह दोनों गांजा लेते हैं। इसके बाद भारती और हर्ष को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था।
अगले दिन यानी 22 नवंबर को भारती और हर्ष को जमानत दे दी गई थी। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें जमानत इसलिए दी थी क्योंकि एनसीबी की तरफ से कोर्ट में कोई पुख्ता सबूत हर्ष और भारती सिंह के खिलाफ दायर नहीं किए गए थे। भारती और हर्ष को 15-15 हजार रुपये जमा कराने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद भारती सिंह और हर्ष की जिंदगी वापस अपनी पटरी पर लौट आई और वह पहले की तरह ही अपनी-अपनी शूटिंग में व्यस्त हो गए।