पति का हाल देख लोगों की कांप गई रूह
इंडिया न्यूज, लुधियाना:
शहर के प्रताप नगर इलाके में एक महिला ने अपने अवैध संबंध के चलते अपने पति को ऐसी सजा दी कि हर किसी की रूह कांप गई। दरअसल आरोपी महिला ने अवैध संबंधों का पता उसके पति को चल चुका था। वह उसे उन संबंधों को तोड़ने की सलाह देता था जो उसे नागवार गुजरा। महिला ने अपने पति से हमेशा के लिए राहत पाने के लिए अपने एक नहीं बल्कि दो प्रेमियों के साथ मिलकर खतरनाक साजिश रच डाली।

इस तरह दिया साजिश का अंजाम

महिला ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। यही नहीं आरोपियों ने किसी को भनक लगने दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार भी कर डाला। थाना डाबा पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। इंस्पेक्टर रोहित शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रताप नगर निवासी मनीषा, कोट मंगल सिंह निवासी रमेश तथा मघ्घर टी चक्की के निकट रहने वाले बरफत अंसारी के रूप में हुई।

2000 में हुई थी दोनों की शादी

पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा के अंतर्गत आते थाना मनकापुर के गांव लमती उकराहा निवासी बेचन राम की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि उसके छोटे भाई रामलगन की शादी सन 2000 में मनीषा के साथ हुई थी। शादी के बाद उसका भाई परिवार समेत भगवान चौक के निकट प्रताप पुरा इलाके में आकर रहने लग गया। उसका भाई अक्सर उसे बताया करता था के मनीषा के रमेश और बरफत अंसारी के साथ अवैध संबंध है। जिसके चलते उन दोनों के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था

Connect With Us:-  Twitter Facebook