प्रवर्तन निदेशालय बुधवार को करुवन्नूर सहकारी बैंक में छापेमारी कर रहा है। इसने त्रिशूर में बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी चार लोगों के घरों पर भी छापेमारी की है। करुवन्नूर सहकारी बैंक में करीब 104 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।