इंडिया न्यूज़ (गुवाहाटी): शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा की हम बागी नहीं है,हम शिवसेना है,वह गुवाहाटी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे उन्होंने कहा की “हम बालासाहब के शिवसेना की विचारधारा और एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रहे है,हम हिंदुत्व की विचारधारा के लिए और राज्य के विकास के लिए काम कर रहे है”

आगे उन्होंने ने कहा की “हम कल मुंबई पहुंचेंगे और बहुमत परीक्षण में हिस्सा लेंगे इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी फिर आगे की रणनीति तय की जाएगी”

एकनाथ शिंदे का दावा है की उनके साथ 50 विधायक है,यह सभी विधायक आज गुवाहटी से गोवा जाएंगे फिर कल बहुमत परीक्षण में हिस्सा लेने विधायक मुंबई जाएंगे.