India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav: कोलकाता में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में देशभर में हर किसी का गुस्सा उबाल मार रहा है। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक के कई राज्यों के अस्पतालों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी गई है। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के मुताबिक अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। जहां देश में हर कोई इसके खिलाफ अवाज उठा रहें है वहीं विवादित यूट्यूबर इस मामले में खुलकर सामने आए है। हाल ही में एल्विश यादव ने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार लगाई है।

अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एल्विश ने लिखा, देश के रक्षक ही सुरक्षित नहीं हैं अगर तो ये बहुत शर्मनाक बात है !! मेरी आवेदना है @PMOIndia and @HMOIndia से की इस मामले की CBI द्वारा जाँच करवाई जाए और मृतक युवती को न्याय मिले !

30 रूपये ने पैदा की दो दोस्तों के रिश्तों में दरार! युवक ने मित्र के साथ किया कुछ ऐसा, जान हो जाएंगे हैरान

मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र में दिखेगा हड़ताल का असर

मध्य प्रदेश में भोपाल-इंदौर समेत कई शहरों में डॉक्टरों ने हड़ताल के तौर पर रूटीन काम बंद रखा। वहीं, इंदौर में मृतक के लिए एमवाय अस्पताल से एमजीएम मेडिकल कॉलेज तक कैंडल मार्च निकाला गया। यहां भी हड़ताल 14 अगस्त को जारी रह सकती है। महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टरों ने मंगलवार (13 अगस्त) से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। सेंट्रल एमएआरडी (महाराष्ट्र स्टेट एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स) ने एक बयान में कहा कि मंगलवार से पूरे महाराष्ट्र के अस्पतालों में सभी वैकल्पिक सेवाएं बंद रहेंगी। सभी आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।

जेल में Arvind Kejriwal, 15 अगस्त को झंडा फहराने की जिम्मेदारी किसे मिली?