- वेतन में कटौती और दूर दराज के इलाकों में ड्यूटियां लगाए जाने का उठाया मुद्दा
- शिक्षा मंत्री ने कर्मचारियों की मांगों को जल्द हल करने का दिया आश्वासन
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Employees Met Education Minister : पंजाब के सर्व शिक्षा अभियान समग्र, मिड डे मील दफ्तरी कर्मचारियों के एक शिष्ट मंडल ने पंजाब भवन में शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर से मुलाकात की। इस मीटिंग दौरान मुलाजिमों ने कर्मचारी को रेगुलर करने और विभागीय मांगों वेतन कटौती, दूर दूराज में ड्यूटियों और छटे वेतन आयोग को लागू करने की मांग रखी।
जल्द मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन Employees Met Education Minister
शिक्षा मंत्री ने मुलाजिमों कर मांगों को ध्यान से सुना और जल्द ही मांगों का हल करन का भरोसा दिया। यूनियन के नेता रजिंदर सिंह संधा, कुलदीप सिंह एवं दविंदरजीत सिंह ने कहा कि दफ्तरी कर्मचारी के साथ लंबे समय से भेदभाव हो रहा है और 1 अप्रैल 2018 को शिक्षकों को रेगुलर तो कर दिया था लेकिन दफ्तरी कर्मचारी को अनदेखा किस तरफ किया गया।
इसके साथ ही कांग्रेस के सेशन दौरान विभाग की तरफ से कर्मचारी की तकरीबन 5 हजार रुपए प्रति महीना वेतन कटौती कर दी और कर्मचारी दूर दराज के इलाकों में ड्यूटियां लगा दी। जिससे कर्मचारी को मानसिक और वित्तीय नुकसान हो रहा है।
रेगुलर की पालिसी पर काम कर रही सरकार Employees Met Education Minister
शिक्षा मंत्री के साथ पूरी डिटेल में बातचीत की गई है जिस पर शिक्षा मंत्री की तरफ से भरोसा दिया गया कि सरकार रेगुलर की पालिसी पर काम कर रही है और शिक्षा मंत्री की तरफ से विभागीय मसला वेतन कटौती और आरजी ड्यूटियों का तुरंत हल करन का शिष्टमंडल को पूरा भरोसा दिया गया। Employees Met Education Minister
Read More : Opposition’s Attack On Bhagwant Mann : पंजाब सरकार पर अब विपक्ष के हमले और तेज एवं तीखें हुए
Read More : CM Yogi’s Work Started For Uttar Pradesh योगी सरकार उत्तर-प्रदेश को नम्बर वन बनाने के लिए त्यार
Read Also : Maharashtra Government Confirms: ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट एक्सई से संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ
Connect With Us : Twitter Facebook