इंडिया न्यूज, नई दिल्ली | Ben Stokes : भारत से वनडे सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड के स्टार आॅलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। स्टोक्स मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेलेंगे। अपने वनडे करियर में स्टोकस ने 104 मैच खेले हैं।

बेन स्टोक्स इंग्लैंड को पहला वनडे विश्व कप जीताने वाले प्लेयर हैं। वह 2019 विश्व कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे हैं। फाइनल मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया था। उस मैच में स्टोक्स ने 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। स्टोक्स ने अपना डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ किया था। अपने वनडे करियर में स्टोक्स ने 2919 रन बनाए और 74 विकेट्स अपने नाम किए।

Ben Stokes की कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती

बेन स्टोक्स ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतवाई। स्टोक्स ने कहा कि वो अपना आखिरी वनडे मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं डरहम के मैदान पर अपना आखिरी मैच खेलूंगा। यह फैसला लेना मेरे लिए कठिन था । मैं टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता हूं। जिन भी साथियों के साथ मैनें क्रिकेट खेला मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला।

टेस्ट क्रिकेट के लिए सब कुछ करूंगा : बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने कहा कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना काफी मुश्किल है। शरीर भी साथ नहीं देता। मुझे लगता है कि मेरी जगह किसी और को मौका मिलना चाहिए। जो मुझसे भी बेहतर खेल दिखाए। टेस्ट क्रिकेट के लिए मैं पूरा जोर लगा दूंगा। वहीं टी20 क्रिकेट के लिए भी पूरा तैयार रहूंगा।

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube