एंटरटेंमेंट डेस्क/मुंबई (Entertainment News: Shehzada is the official remake of south star Allu arjun and Pooja Hedge Ala Vaikunthapuramulo) : अपनी एक्टिंग और डॉयलोग डीलिवरी का लोहा मनवा चुके बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन एक बार फिर से अपनी अगली फिल्म ‘शहजादा’ से दर्शकों को दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार हैं। क्रिटिक्स का भी मानना है कि शहजादा का क्रेज फैन्स के बीच काफी हद तक है। इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने की उम्मीद करना गलत नहीं है।
- रिलीज से पहले ही फिल्म ने की 65 करोड़ का बिजनेस
- ‘नेटफ्लिक्स’ को बेचा गया है फिल्म के राइट्स
- पठान की वजह से बदली गई फिल्म की रिलीज डेट
- साउथ की रीमेक है फिल्म
रिलीज से पहले ही फिल्म ने की 65 करोड़ का बिजनेस
ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ के अनुसार फिल्म 85 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। इसमें 65 करोड़ का प्रोडक्शन कॉस्ट और 20 करोड़ की पब्लिसिटी और विज्ञापन भी शामिल है। रिकवरी की बात करें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही 65 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जिसमें फिल्म के म्यूजिक राइट्स और सैटेलाइट राइट्स की कीमत 10 करोड़ भी शामिल है।
‘नेटफ्लिक्स’ को बेचा गया है फिल्म के राइट्स
रिपोर्ट्स के अनुसार शहजादा ओटीटी रिलीज के लिए भी तैयार है। फिल्म के राइट्स को 40 करोड़ में ‘नेटफ्लिक्स’ को बेचा गया है। ओवरसीज राइट्स की कीमत पांच करोड़ बताई जा रही है। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो फिल्म अभी से 76% का बिजनेस कर चुकी है।
पठान की वजह से बदली गई फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म का दर्शकों और फैंस के बीच उत्साह देखते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा आसान लगता है, हालांकि शहजादा पर फिल्म पठान का भी बड़ा असर पड़ा है। पठान की सक्सेस को देखते हुए इसकी रिलीज डेट भी बदली गई। पहले फिल्म को 10 फरवरी को रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसे बदलकर 17 फरवरी कर दिया गया है ताकि पठान का असर शहजादा पर ना हो।
साउथ की रीमेक है फिल्म
शहजादा को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म साउथ स्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की अला वैकुंठापुरामुलो की ऑफिशियल रीमेक है।
ये भी पढ़ें:- Viral Video: “बाबू सोना नहीं सहेंगे, थाना खाया नहीं सहेंगे…….” यहां देखें वेलेंटाइन डे पर वायरल हुआ वीडियो