India News(इंडिया न्यूज),European Election Result: यूरोपीय संसदीय चुनावों के नतीजे जारी हो गए हैं। ये नतीजे स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको के लिए चौंकाने वाले रहे हैं। दरअसल, उनकी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है और ऐसा तब हुआ है जब वह खुद एक जानलेवा हमले में बच गए थे और माना जा रहा था कि उन्हें सहानुभूति वोट मिल सकते हैं, लेकिन जनता ने उनकी पार्टी को नकार दिया।

France Election: फ्रांस में संसद भंग, मैक्रों ने अचानक चुनाव कराने का किया ऐलान -IndiaNews

रॉबर्ट फिको की हार

रॉबर्ट फिको की वामपंथी पार्टी Smer-SD को विपक्षी लिबरल पार्टी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। Smer SD ने इस जीत पर लिबरल पार्टी को बधाई दी है। रॉबर्ट फिको (59 वर्ष) यूक्रेन को हथियार और आर्थिक मदद देने के खिलाफ हैं।

जानलेवा हमला के बावजूद नहीं मिली सहानुभूति

स्लोवाकिया में हाल ही में हुए ओपिनियन पोल में रॉबर्ट फिको की पार्टी को आगे दिखाया जा रहा था और ऐसा लग रहा था कि रॉबर्ट फिको पर हुए जानलेवा हमले की वजह से लोग उन्हें भारी संख्या में वोट देंगे और उन्हें लोगों का समर्थन मिलेगा, लेकिन नतीजे इसके उलट रहे।

American Cemetery: बाइडन फ्रांस में उस अमेरिकी कब्रिस्तान का दौरा करेंगे, जिसे ट्रंप ने किया था नजरअंदाज -IndiaNews

विपक्षी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी को 27.81 फीसदी वोट मिले और उसने छह सीटों पर कब्जा किया। इस बीच, रॉबर्ट फिको की पार्टी स्मेर-एसडी को 24.76 प्रतिशत वोट मिले और पार्टी ने यूरोपीय संसद में पांच सीटें जीतीं।